
घुघली में डीएवी स्कूल का 1 लाख 75 हजार बकाए पर बिजली कनेक्शन कटा, अधीक्षण अभियन्ता बोले मां दुर्गा पांडाल में अवैध विधुत कनेक्शन पर होगी कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली नगर में सोमवार को विधुत विभाग ने गहनता से बिजली कनेक्शन की जांच की। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज के अगुआई में विधुत उपखंड घुघली के जेई और कर्मचारियों के साथ सुभाष चौक, डीएवी चौक और हनुमानगढ़ी के पास घरेलू विधुत कनेक्शन, कमर्शियल विधुत कनेक्शन और संस्थागत विधुत कनेक्शन की जांच हुई। वहीं आगामी दहशरा महापर्व पर घुघली नगर में बन रहे पांडालों में विधुत कनेक्शन का अवैध रूप से न इस्तेमाल हो इसकी भी अधीक्षण अभियंता ने घुघली उपखंड जेई को निर्देशित किया।
मां दुर्गा पांडालों में अस्थाई विधुत कनेक्शन से ही होगी विधुत आपूर्ति : अधीक्षण अभियंता
घुघली नगर में घरेलू बिजली कनेक्शन, कमर्शियल विधुत कनेक्शन के साथ साथ संस्थागत विधुत कनेक्शन की जांच हुई। इस दौरान डीएवी स्कूल और जेके मांटेसरी स्कूल में संस्थागत विधुत कनेक्शन की जगह कमर्शियल विधुत कनेक्शन से विधुत आपूर्ति पाई गई। जिस पर वाईपी सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज ने विधुत उपखंड घुघली के जेई सुनील यादव को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वहीं डीएवी स्कूल के 1 लाख 75 हजार रुपए बिजली बिल बकाया होने पर विधुत कनेक्शन काट दिया गया। आगामी दशहरा महापर्व पर मां दुर्गा पांडालों में अस्थाई विधुत कनेक्शन देने के लिए अधीक्षण अभियंता ने जेई सुनील यादव को निर्देशित किया। और वाईपी सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज ने बताया की मां दुर्गा के पांडालों में कोई विधुत से दुर्घटना न हो इसके लिए मां दुर्गा समिति के अध्यक्ष अस्थाई विधुत कनेक्शन के लिए अप्लाई करेंगे जिसके बाद उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया की यदि कोई भी अवैध तरीके से पांडालों में विधुत कनेक्शन चलता पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत विधुत वितरण उपखंड घुघली के जेई सुनील यादव ने बताया की सोमवार को घुघली नगर में वाईपी सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज के अगुआई में विधुत कनेक्शन की, विधुत बकाया की और समय से विधुत बिल उपभोक्ताओं का निकलता है या नही इसकी जांच हुई है। डीएवी नारंग इंटर कॉलेज का 1 लाख 75 हजार बिजली बकाया पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं डीएवी स्कूल के साथ साथ जेके मांटेसरी स्कूल की जांच की गई जहां संस्थागत कनेक्शन लेने के बाद ही विद्युत कनेक्शन का उपयोग करने के लिए आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल